संवाद क्रांति शिक्षकों, छात्रो सामाजिक प्रबुद्धजनों से हुई रूबरू

0

 झाबुआ live desk
मध्यप्रदेश की उच्चशिक्षा मे लगातार ही रहे घोटाले भष्टाचार गड़बड़ियों के खिलाफ चेतना जागृत करने संवाद क्रांति यात्रा शनिवार को शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पहुची। सोमवार शासकीय महावीर महाविद्यालय पेटलावद , शासकीय महाविद्यालय थांदला , शासकीय महाविद्यालय मेघनगर , शासकीय पीजी महाविधालय झाबुआ, शासकीय कन्या महाविद्यायल झाबुआ, शासकीय महाविद्यालय राणापुर, में संवाद करने पहुची जहां छात्रो और प्रोफेसरों (शिक्षको ) व प्रबुद्धजनों से संवाद कर बताया गया कि मौजूदा भ्रष्ट सिस्टम अधिकारी युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है और सरकार उन्हें प्रश्रय दे रही है। घोटालों के प्रमाण प्रस्तुत करते हुए प्रोफेसरों व विद्यार्थियों को संवाद क्रांति पत्रिका दी जिसमे psc घोटाले से लेकर छात्रवृत्ति और कुलपति नियुक्ति घोटाले को उजागर करते दस्तावेज है। संवाद क्रांति यात्रा के संयोजक व यात्रा के जरिये प्रदेश भर मे पहुचने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज प्रजापति द्वारा यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा गया कि शिक्षा के सुधार के लिए भ्रष्टचारियो को सिस्टम से बाहर करना होगा। सरकार और जिम्मेदार गड़बड़ी मे भागीदार बन रहे है ऐसे मैं जनता की जागरूकता ही सरकार को भी करवाई के लिए मजबूर करेगी। उन्होंने सभी को बताया कि मैंने आरटीआई व अन्य तरीकों से घोटाले व गड़बड़ी उजागर भी की लेकिन शासन और सरकार का तंत्र कार्रवाई की बजाय दोषियों को बचाने मे जुट गया। है यह है कि गड़बड़ियां रोकने की बजाय पूरी बेशर्मी से सरकार भ्रष्टचारियो को बचा रही है। ओर तो ओर एक के बाद एक नए घोटालो को अंजाम देकर भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघ दी गई है। सरकार कोर्ट को भी गलत जानकारी देकर न्याय मैं बाधक बन जाती है। लिहाजा अब सिस्टम को बदलने और बेईमानो के खिलाफ वैचारिक क्रांति जरूरी है। उन्होंने सभी से अपील की की वे इन गड़बड़ियों के बारे मे व तथ्यों को अपने सभी परिचितो को भी बताए। इस तरह जागरूकता ही बदलाव की क्रांति की वाहक बनेगी । आज संवाद के द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षको, छात्रो ने संवाद क्रांति आंदोलन को सराहा ओर इसे वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के लिए जरूरी बताया, साथ ही इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का विश्वास दिया ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.