संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा लॉकडाउन का असर

0

भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल  

 करोना वायरस की महामारी के चलते जहां संपूर्ण देश में लाक डाउन है । वहीआज इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी गंभीरता के साथ देखने को मिल रहा है जहां कल सातवें दिन सुबह 6 से 10 तक पिटोल गांव में किराना दूध सब्जी आदि राशन के लिए छूट रहती थी। तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भीड़ के रूप में व्यापार करने के लिए आते थे और बिना मास्क बिना कोई तैयारी बिना कोई सामाजिक दूरी इकट्ठे होकर व्यापार करते थे जिससे यहां इस महामारी बीमारी फैलने का खतरा बना रहता था परंतु आज आठवें दिन संपूर्ण लाख डाउन के चलते व्यापार के लिए कोई नहीं आया। ग्रामीण क्षेत्रों की एक विडंबना है कि शासन द्वारा राशन सब्जी किराना दूध अन्य खाद्य सामग्री की दुकान खोलने के आदेश से परंतु पिटोल में जूता चप्पल कपड़ा दुकान खुल जाती थी जिससे पिटोल गांव के ग्रामीणों में भीड़ ज्यादा हो जाती थी। इस इस डर की वजह से शासन ने जो कदम उठाया संपूर्णु रूप से यह उनका वह सराहनीय कदम है ।आज पिटोल बाजार में ना तो भीड़ दिखी न कोई इंसान दिखा लोग अपने घरों में संपूर्ण रूप से कैद हो गए।

ग्राम पंचायत ने कराया पिटोल नगर को स सेनेटराईज

आज संपूर्ण लाकडाउन के चलते आज 8 वे दिन जब पिटोल गांव को सेनीटाइज करने के लिए मेघनगर से 80 लीटर सेनीटराईज करने का केमिकल वाली दवाई मंगाकर ट्रैक्टर पर लगी। मशीन की सहायता से पिटोल के सरपंच काना गुन्डीया,  सचिव सुनील नायक ने दो पंचायत कर्मी मोहन एवं कालू की सहायता से पूरे गांव की सड़कें दरवाजे घरों के खिड़कियों को इस महामारी वाली बीमारी से बचाने के लिए सैनी टराइज किया गया किया गया।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.