संत नित्यसेन सूरीश्वरजी से मिलने पहुंचे ग्रामीण, राठौर बंधुओं ने संतों के ठहरने के लिए दी भूमिदान में, बनाएंगे भवन

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
श्री राजेंद्र जयंतसेन विहार धाम का आज परम पूज्य गच्छाधिपति नित्य सेन सूरीश्वर मसा ने भूमि शुध्दि वाक्षेप किया। खरडूबड़ी में रविवार को सुबह 6 बजे पारा क्षेत्र में पधारे परम पूज्य गच्छाधिपति नित्य सेन सूरीश्वर मसा से लगाव के कारण ग्रामीण 6 किमी दूर पारा से खरडूबडी मिलने पहुंचे। इस दौरान राजपूत, पंचाल एवं आदिवासी समाजजन मौजूद थे। भारतसिंह राठौर ने उनका स्वागत किया जिसके चलते भारतसिंह रामचन्द्र राठौर ने संतों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। भारतसिंह राठौर ने नित्यसेन महाराज को अपनी जमीन दान करते हुए कहा कि यह जमीन संत साधुओं के ठहरने के लिए दी गई, जहां वे अपने स्व.माता-पिता के नाम पर तीनों भाईयों शांतिलाल, अमरसिंह व भतीजे धर्मेन्द्र इस भूमि पर मिलकर निर्माण कार्य कर भवन बनाएंगे व साधु-संत यहां ठहरेंगे। इस दौरान नित्यसेन सूरीश्वरजी ने भूमि शुद्धि वाक्षेप किया। इस अवसर पर भारतसिंह राठौर, अमरसिंह राठौर, शांतिलाल राठौर, रामलाल पंचाल, उदेसिंह टांक, रमेश डामोर, मानसिंह डामोर, मानसिंह भूरिया, गणपत राठौर, मोतीसिंह टांक, नरवरसिंह टांक, रमण परमार व ग्राम के महिला-पुरुष के साथ पारा श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा, परिषद अध्यक्ष दिलीप कोठारी, मुकेश पगारिया, अजीत कोठारी, नमन जैन, अमित, रिंकल, विनीत नाहटा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.