संकुल केन्द्रों एवं बी.ओ.कार्यालय के कर्मचारियों ने मार्च माह के वेतन में से एक दिन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी

0

सिराज बंगडवाला,              खरडू बड़ी

झाबुआ जिले के विकास खण्ड रामा अंतर्गत समस्त संकुल केन्द्र एवं बी.ओ.कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा विश्व मे फैला covind 19 महामारी राष्ट्रीय आपदा संकट को देखते हुए सभी कर्मचारियों ने माह मार्च2020 के मासिक वेतन से एक दिवस का वेतन कटवाकर मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि दी गई।जिसमें 208 नियमित कर्मचारियों तथा अध्यापक संवर्ग शिक्षकों की संख्या 500 कुल 708 कर्मचारियों द्वारा 10 लाख 54 हजार945 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा दी गई है। 22 मार्च जनता कर्फ्यू ऐलान के पश्चात ही दो दिवस बाद ट्रायबल वेल फेयर टीचर्स एसोसिएशन पदाधिकारीयो ने राष्ट्रीय आपदा में आथिक सहयोग करने की अपील की गई थी।जिसका परिणाम स्वरूप इस पुनित कार्य मे सभी कर्मचारी सहभागी बने।विकास खण्ड रामा के कर्मचारियों द्वारा आर्थिक सहयोग करने पर खण्ड शिक्षक अधिकारी शंकर दयाल, सिरोठिया एवं समस्त प्राचार्य वरिष्ठ लेखापाल चंद्रशेखर बैरागी, बसंतमीणा तथा एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव मनीष पंवार जिला महासचिव दिनेश चौहान जिला उपाध्यक्ष दिनेश टांक, फिरोज खान,ब्लॉक रामा इकाई अध्यक्ष मानसिंग भूरिया ने सभी कर्मचारियों का हृदय से समान करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.