संकल्प ग्रुप द्वारा लोकचित्र व रंग शाला का आयोजन

0

झाबुआ। सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील संकल्प ग्रुप ‘कला, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनवरत रूप से कार्यरत हैं। इसी ग्रुप द्वारा दिनाक 07 एवं 08 अक्टूबर को लोक परम्पराओं पर आधारित चित्र व रंग की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पिथोरा पेन्टिंग, मांडना कला, व वर्ली आर्ट का प्रशिक्षण श्रीमती भारती सोनी द्वारा दिया गया। शिविर के अंतिम दिन समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य व कला साधक प्रदीप कुमार अरोरा व प्रवीण सोनी आमंत्रित थे। प्रशिक्षण सत्र के सम्बंध में श्री अरोड़ा ने पिथोरा कला के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सोनी ने बताया कि सहभागियों को पहले कागज पर सफेद मिट्टी से आकृतियाँ उकेरने का प्रशिक्षण दिया गया बाद में मिट्टी के पात्र पर आकृतियों को उकेरना बताया गया। संकल्प ग्रुप के माध्यम से प्रथम चरण में चयनित सदस्यों को यह प्रारूप समझाते हुए यह प्रशिक्षण दिया गया है। समापन अवसर पर प्रशिक्षण की लाभार्थी ज्योति त्रिवेदी, संगीता शाह, राधा चौहान, शशि त्रिवेदी, शारदा कुमावत एवम चंदा पंवार ने अपनी उपलब्धि की सुखद अनुभूति साझा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.