विपुल पांचाल@झाबुआ Live..डेस्क
अयोध्या में रामजन्मभूमि भूमि पूजन के बाद से ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बाबरी मस्जिद संबंधित सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में सामने आ रहे है।
झाबुआ जिले के पेटलावद में भी एक वर्ग विशेष के युवक ने अयोध्या रामजन्मभूमि को लेकर भड़काऊ पोस्ट डाली थी। इसके अलावा पोस्ट मे युवक ने तुर्की की आया सोफिया मस्जिद का भी संदर्भ दिया है ।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर गोलू काजी निवासी काजीपुरा पर एफआईआर दर्ज की है। इस प्रकरण में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने आज शाम ज्ञापन सौंप मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
टीआई संजय रावत ने बताया कि अयोध्या श्री रामजन्मभूमि पर एक युवक ने सोशल मीडिया फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट किया था। मामला जानकारी में आने पर हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने थाने में तहरीर दी। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डाला गया। उनके निर्देश पर जांच हुई तो इसमें गोलू काजी का नाम दोषी आया। जिस पर पुलिस ने फरियादी दीपक काग की रिपोर्ट पर शफीउद्दीन उर्फ गोलू काजी पर आईपीसी की धारा 505 (2) (भारतीय दंड विधान) के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दे कि यह युवक आये दिन धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट फेसबुक पर शेयर करता रहता था और 20 अगस्त को श्री रामजन्मभूमि को लेकर उसने एक भड़काऊ पोस्ट शेयर की दी, जिसके बाद पेटलावद में माहौल गरमाया और आज उसके विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई थी।
पुलिस की अपील-
टीआई श्री रावत ने अपील की है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाम॔ जैसै फैसबुक ; वाट्सएप; इंस्टाग्राम ; ट्वीटर आदि का उपयोग या पोस्ट ; शेयर ; Like या कंमेंट करते समय यह ध्यान रखे की आपकी पोस्ट विवादास्पद या दूसरो को ठेस पहुंचाने वाली तो नहीं है क्योकि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो पर पुलिस सख्त कारवाई करेगी।