श्री रामशरणम केंद्र का तीन दिवसीय आध्यात्मिक खुला सत्संग कल से, दीक्षा हेतु उमड़ेगा जनसैलाब

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ Desk

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात एवं भारत के अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रीरामशरणम केंद्र पर आयोजित खुले सत्संग में राम साधक सम्मिलित होंगे। जिसमें नामदीक्षा सहित विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियाँ  सम्पन्न होगी। झाबुआ मे वर्ष 1971 से श्रीरामशरणम अपनी आध्यात्मिक गतिविधियाँ संचालित कर रहा है । जिससे अब तक  3 लाख 46 हजार साधको ने नाम दीक्षा ले ली है। और लाखों साधक, साधना के साथ-साथ एक आदर्श जीवन पद्धति से जीवन यापन कर रहे है। 

समयबद्धता, अनुशासन , सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण कोई ऊच नीच नही कोई जाति भेद नही छोटा बडा अमीर गरीब का कोई भेद नही, हरि को भजे  सो हरि का होय जैसी विशिष्ट आध्यात्मिक मूल्यों को लेकर  राम नाम के प्रसार का ध्येय लेकर  झाबुआ जिले में लाखो साधकों का विशाल परिवार बना चुकी है। इसी क्रम दिनांक 12-13 एवं 14 जनवरी को झाबुआ में खुला सत्संग का आयोजन होगा । जिसम नाम दीक्षा सहित विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियाँ संचालित होगी । इन क्रम दिनांक 10 जनवरी 25  को पडौसी राज्य गुजरात के झालोद मे नामदीक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत् 2098 साधकों में 1195 पुरुषों एवं 903 महिलाओं ने नाम दीक्षा ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.