नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ Desk
मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात एवं भारत के अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रीरामशरणम केंद्र पर आयोजित खुले सत्संग में राम साधक सम्मिलित होंगे। जिसमें नामदीक्षा सहित विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियाँ सम्पन्न होगी। झाबुआ मे वर्ष 1971 से श्रीरामशरणम अपनी आध्यात्मिक गतिविधियाँ संचालित कर रहा है । जिससे अब तक 3 लाख 46 हजार साधको ने नाम दीक्षा ले ली है। और लाखों साधक, साधना के साथ-साथ एक आदर्श जीवन पद्धति से जीवन यापन कर रहे है।
