श्रीमद भागवत कथा में श्रीकृष्णा रुक्मणी विवाह संपन्न

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-

माही नदी किनारे श्रृंगेश्वर धाम के समीप ग्राम गुलरी पाड़ा में भागवत कथा का हुआ समापन समापन अवसर पर पहुंचकर पूर्व प्रमुख अभियंता एवं समाजसेवी जी एस डामोर साहब ने भी भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर सहयोग राशि भेंट की।

झाबुआ जिले के भैरूपाड़ा पंचायत मैं माही तट के किनारे श्रृंगेश्वर धाम के पास आने वाले छोटे से ग्राम गुलरीपाड़ा मैं श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन श्री कृष्ण भगवान एवं रुक्मणी का विवाह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणजन द्वारा श्री कृष्ण एवं रुक्मणी का वेश धारण कर भजनों पर नृत्य कर प्रस्तुति दी गई। पंडित दीपक जी उपाध्याय द्वारा गोपाल म्हारी नौकरी पक्की करो एवं ऐ मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं जैसे भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर उपस्थित भक्तों द्वारा पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भक्ति में हो गया। साथ ही कथा में पंडित श्री दीपक जी उपाध्याय ने कहा कि आत्मा को परमात्मा में लगाना ही सच्ची भक्ति है। आप केवल सुबह शाम एक-एक घंटा प्रभु भक्ति में लीन हो जाओ तो आपके व आपके परिवार पर कभी किसी प्रकार का कोई संकट या आपदा नहीं आएगी ।यह मेरा अनुभव बता रहा हूं ,आप इसे कर के देखें आप खुद मान जाएंगे की प्रभु भक्ति करने में कितनी ताकत है । और साथ ही आपका अगला जन्म प्रभु भक्ति करने से सार्थक हो जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा का सातवें दिन हुआ समापन एवं भंडारे व महाप्रसादी का वितरण सातवें दिन श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ जिसमें पंडित दीपक जी उपाध्याय एवं श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत रामेश्वर गिरी जी द्वारा भक्तों को आशीर्वाद दिया एवं भोपाल से पधारे पूर्व प्रमुख अभियंता एवं समाजसेवी जी एस डामोर साहब ने भी दोनों गुरुओं का आशीर्वाद लिया एवं आदिवासी क्षेत्र में धर्म के प्रति इतनी आस्था बढ़ना व भागवत कथा करवाना बहुत खुशी की बात है इस पर समाजसेवी जी एस डामोर ने गुलरीपाडा गांव की भागवत ज्ञान गंगा समिति को को 11000 रूपये सहयोग राशि के रूप में दिए एवं कहा आदिवासी क्षेत्र में भागवत कथा का आयोजन होना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है एवं ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिए जिससे धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगीरंगारंग भक्ति में संगीतकार आनंद सोलंकी अमझेरा (गायक), कलाकार तबला वादक सुरेश जी विश्वकर्मा ,ऑटो पैड वादक मनोज जी शर्मा, आर्गन वादक मुकेश जी द्वारा सुंदर भजनों पर नीत नई दोनों पर भक्तों का मन मोह रहे है। श्रीमद् भागवत कथा समिति द्वारा भागवत ज्ञान गंगा का श्रवण करने वाले भक्तों के लिए दो दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया। ग्राम गुलरिपाड़ा में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा को सुनने के लिए चारण कोटडा ,बरवेट, सरदारपुर, पेटलावद ,थांदला ,झाबुआ,झोसरपाड़ा ,रायपुरिया झकनावदा, सेमलिया ,नीमच, उमरकोट ,टोडी ,कुंभाखेड़ी,धतुरिया ,बखतपुरा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पधार रहे हैं। वही कार्यक्रम में मुख्य  रुप से क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया, पूर्व विधायक वालसिंग मेड़ा,सरदारपुर धार जिले से पधारे रिटायर्ड एस. डी.ओ. फारेस्ट विभाग सुरसिंग डामोर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी, मनोहर सिंह सेमलिया , भूपेंद्रसिंह राठौर सेमलिया, परीक्षितसिंह राठौर ठिकाना झकनावदा,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, जिलाउपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा,अनोखीलालजी मिस्त्री, राधेलाल वसुनिया, सरपंच ग्राम पंचायत भेरूपाडा, विजय मिस्त्री, प्रकाश राठौड़, जगदीशजी मिस्त्री ,वरदीचंद सिंगार , राधेलाल मकवाना अध्यापक, रतनलाल सिंगार, लक्ष्मण सिंह सिंगार ,रणछोड़ सिंगार ,गल्ला सिंगार, उपस्थित रहे।
आज की महाआरती एवं प्रसादी  के लाभार्थी
भागीरथ सिंगार, कैलाश सिंगार ,पूनमचंद वाखला, जामसिंह (जामा) कटारा, दिनेश परमार रहे ,साथ ही महाप्रसादी के लाभार्थी बिलामसिंग भाभर, पूनम चंद वाखला रहे।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.