श्रीमद्भागवत कथा में धूमधाम से मनाया; श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के गरबा रासलीला में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

0

 हितेन्द्र पंचाल @मदरानी

ग्राम मदरानी में चल रही भागवत कथा में रविवार को श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्म होते ही भक्त जमकर झूमे। आचार्य ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अच्छे व बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते हैं। रविवार को भागवत कथा में सन्त श्री रघुवीरदास महाराज जी के मुखारविंद से कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि जिस समय भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, जेल के ताले टूट गये। पहरेदार सो गये।

वासुदेव व देवकी बंधन मुक्त हो गए। प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं। भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी जमुना पार करके उन्हें गोकुल पहुंचा दिया । वहां से वह यशोदा के यहां पैदा हुई शक्तिरूपा बेटी को लेकर चले आये। कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत पर भक्त जमकर झूमे। कथा व्यास ने कहा कि कंस ने वासुदेव के हाथ से कन्य रूपी शक्तिरूपा को छीनकर जमीन पर पटकना चाहा तो वह कन्या राजा कंस के हाथ से छूटकर आसमान में चली गई। शक्ति रूप में प्रकट होकर आकाशवाणी करने लगी कि कंस, तेरा वध करने वाला पैदा हो चुका है। भयभीत कंस खीजता हुआ अपने महल की ओर लौट गया। उधर नंद बाबा के यहां बधाइयों को तांता लग गया। भक्तों ने भगवान का जन्मोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया व भजनों पर रास लीला मनाई गई।
ओर ग्राम मदरानी के श्री कृष्ण मंदिर पर महाआरती इक्कावन द्वीप प्रज्वलित कर संत रघुवीरदासजी महाराज एवम संजय पांचाल के द्वारा आरती उतारी गई और साथ ही महाप्रसादी का वितरण हुआ।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.