श्रमिकों को लेकर गुजरात जा रही स्लीपर बस ने तोड़ी विद्युत लाईन; 60 यात्रियों की जान आई सांसत में … ..

0

दिनेश वर्मा@ झाबुआ Live
अब से थोड़ी देर पहले ग्राम भगोर में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअसल, यहां कल्याणपुरा से गुजरात की ओर जा रही जय गोपाल ट्रेवल की एक स्लीपर बस के लगेज से ग्राम भगोर की विद्युत लाईन से टकरा गई। जैसे ही टकराई वैसे ही पूरे गांव की विद्युत लाइन को अपने पीछे तोड़ते हुए आगे बड़ गई। इससे विद्युत केबल ग्रामीणों के घरों के ऊपर गिर गई और पूरा गांव में अंधेरा छा गया। घरों पर गिरी लाईन के कारण 2 बालिकाओं को करंट भी लगा और घरों के टीवी, पंखे आदि उपकरण भी जल गए। इस घटना में एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि इस बस में करीब 60 यात्री जो थे, वह जिले के श्रमिक थे और यह बस परिवहन विभाग की लापरवाही ओर उदासीनता के कारण टूरिस्ट परमिट पर मजदूरों को ले जा रही थी। बस के लगेज में सामान रखा हुआ था, विद्युत विभाग ने यहां बिजली की यह लाईन ऊपर न डालते हुए नीचे से डाल रखी है। वहीं चालक नशे में था और बस को लापरवाही पूर्वक तेज गति से चला रहा था जो इस घटना का मुख्य कारण है।

टूटी हुई बिजली की लाईन के कारण अगर बस में करंट फैलता तो एक बड़ा हादसा यहां हो सकता था, फिर जिम्मेदारों के पास कागजी कार्यवाही करने के अलावा कुछ नही बचता। अभी भी वक्त है अगर परिवहन विभाग इन बसों पर कार्यवाही करें तो ऐसे हादसे नही हो पाएंगे, नही तो वह दिन भी दूर नही जब ऐसे ही किसी हादसे में मासूमो को अपनी जान गंवानी पड़ सकती है।
नही पहुंचे विविकं के अधिकारी; गांव अंधेरे में-
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विविकं के अधिकारियों को सूचना भी दी, लेकिन कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अभी तक गांव में नही पहुंचा है, जिससे पूरे गांव में अंधेरा पसरा है और ग्रामीण डर के साये में रहने को मजबूर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.