शैलेन्द्र सोलंकी अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद के जिलाध्यक्ष मनोनीत

0

झाबुआ लाइव डेस्क

शैलेंद्र कुमार सोलंकी को अनुसूचित जाति जनजाति जिला झाबुआ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । शैलेंद्र कुमार सोलंकी ने पहले से ही समाज में सराहनीय कार्य किए हैं पटेलिया समाज की आन बान शान व समोई के लाडले कोरोना वाईरस बीमारी लाँक डाउन के समय हर समय मदद करने व मध्य प्रदेश के सभी समाज के सहयोगी उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र,राजस्थान व अन्य राज्यों में फंसे लोगों की हर संभव कोशिश कर सभी को अपने अपने घर तक पहुंचाने में हर समय मदद करने वाले  शैलेंद्र  सोलंकी को अनुसूचित जाति जनजाति जिला झाबुआ का अध्यक्ष बनाने पर पटेलिया समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेलिया समाज आईजी  गोपाल परमार, अपर कलेक्टर  राकेश परमार, डॉ हीरालाल कपड़िया, रूपसिह मोरी, कमलेश चौहान, हरिराम पटेल ,अनिल सागरलाल सोलंकी, महेश परमार, दिलीप नलवाया, निलेश झणिया, प्रतापसिंह खपेड़ विजय चोपड़ा, मुकेश बामनिया, मदन भाई भुरा संजय सोलंकी, वीरसिंह भाबोर,हरीश नलवाया, पदम सोलंकी, संदीप चोपड़ा,केशव भाबर, देवलसिंह परमार, भारतसिंह चौहान, रमेश चौहान, तोलसिंह नलवाया, पुष्पेंद्र चौहान, कन्हैयालाल, शंकर सिंह हिहोर, डाकिया, कमला भूरा, आदि जन ने पटेलिया समाज युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष  सोलंकी को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली मध्यप्रदेश भोपाल द्वाराराष्ट्रीय संगठन की सहमति से जिला झाबुआ के लिए जिलाध्यक्ष बनने पर  शैलेंद्र सोलंकीजी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाए प्रदान की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.