शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आईएएस व्यास ने दी हिदायत

0

झाबुआ। स्कूल चलो अभियान की जिले में मानिटरिंग करने के लिए नियुक्त आईएएस नितेश व्यास ने 29 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में चल रही, शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की। जिले में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये। जिले में गेल इण्डिया के सहयोग से दृष्टिबाधित व्यक्तियों को कम्प्यूटर सिखाने के लिए बनी कम्प्यूटर लेब की सराहना करते हुए कहा कि झाबुआ जिले में प्रदेश की यह एक मात्र लेब है जिसमें दृष्टि बाधित दिव्यांग कम्प्यूटर चलाना सीख सकते है। जिले में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों की व्यवस्था बहुत अच्छी है, पर बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बच्चों को अपनी कक्षा के अनुसार आधार भूत ज्ञान होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता सीईओ जिला पचंायत अनुराग चौधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शंकुतला डामोर, डीपीसी श्री प्रजापति सहित बीईओ, बीआरसी उपस्थित थे।
निर्माण कार्यो के लिए भूमि का अवलोकन किया
जिले के लिए स्कूल चलो अभियान की मानीटरिंग के लिए नियुक्त आईएएस नितेश व्यास ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आज 30 जून को जिले में संचालित शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया एवं प्रशिक्षण केन्द्र की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा प्रशिक्षण केन्द्र में शिक्षको को निरंतर प्रशिक्षण देते रहने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत चौधरी ने जिले में हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से निर्माण कार्य अवासीय भवन, शापिंग काम्पलेक्स, इत्यादि निर्माण कार्य करवाने की योजना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से जिले के भ्रमण पर आये आईएएस व्यास को माधोपुरा, बस स्टेण्ड, थांदला गेट, दिलीप क्लब एवं डुंगरालालु में शासकीय भूमि का अवलोकन करवाया । निरीक्षण के दौरान आईएएस व्यास के साथ कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, एडीएम दिलीप कपसे, एसडीएम अली, एसी ट्रायबल शकुंतला डामोर, तहसीलदार प्रवीण पाटीदार सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.