शेरे आर्यभूमि कमलकिशोरजी नागर की कथा स्थल पर फहराई धर्म ध्वजा, कार्यकर्ता घर घर जा कर दे रहे आमंत्रण के पीले चावल

0

राज सरतलिया, पारा

पारा नगर से करिब तीन किलोमीटर दुर ग्राम झुमका मे दिनांक 12 मार्च से आंरभ होनें जा रही पण्डित कमल किशोर जी नागर कि भागवत कथा के स्थल पर पुजन अर्चन कर धर्म ध्वजारोहण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झुमका के तडवी फलिए मे मालवमाटी के वरद सरस्वती पुत्र पण्डित कमलकिशोर जी नागर कि श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन क्षेत्र मे पहली बार होने को जा जरहा हे। जिसको लेकर कथा स्थल पर लगातार  भिन्न भिन्न प्रकार कि तेयारीया कि जा रही हे। उसी कडी मे सोमवार दोपहर को सेकडो भक्तो ने पण्डित संजय शर्मा के व अंचल के धर्म गुरु सेमलीया धाम के कानुराम जी महाराज सानिध्य मे विधिवत भगवान श्रीकृष्ण का पुजन अर्चन कर धर्मध्वजा रोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद संत कानुराम जी महाराज ने धर्म सभा उपस्थित सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओ से कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या मे पहुच कर इस धर्म कथा लाभ लेवे ऐसा मोका बार बार नही आता हे।  सभी लोग हर तरह से  सहयोग करे । बडे सोभाग्य  से गुरु जनो का आर्शिवचन सुनने को मीलता है। कथा स्थल का सिघ्र ही समतली करण भी किया जाकर गुरु कुटिया कथा पाण्डाल भोजन शाला पार्किग सहीत पेयजल जेसी मुलभुत सुविधा भी कार्यकर्ताओ कि विशाल फोज उपलब्ध करवा देगी। जिसके लिए सभी जन जुटे हुवे है।
वही दुसरी तरफ भागवत कथा को लेकर प्रचार प्रसार जोरशोर से किया गांव गांव जा कर किया जा रहा हैं । धर्म प्रेमी कार्यकर्ता जिले सहीत समीप के धार अलिराजपुर दाहोद जिलो मे घर घर जा कर पोस्टर लगा रहे व कथा सुनने के आमंत्रण देर  परंपरागत रुप से पीले चावंल दे रहे है।  इस अवसर पर हिम्मत सिह दरबार, गोपाल कृष्ण पाटील,सत्यनायराण मारु, बालमुकुन्द चैधरी,  सुरेश भाई भुराडबरा, शंकर निनामा, जुवानसिह दोलतपुरा, धर्म रक्षक प्रमुख वालसिह मसानीया, कमरु अजनार, राजु भाई ,शेतान राठोड उदयगढ,गुलाब सिह डावर लखपुरा, धनसिह डावर नवापडा, रणसिह खराडी, अनसिह, जामसिह, खेमसिह जमरा सहीत सेकडो कि संख्या मे धर्म प्रेमी जन उपस्थि थे।
फोटो-1- धर्म ध्वजा रोहण करते श्रद्धालु।
फोटो-2- पोस्टर लगाकर पीले चांवल देते कार्यकर्ता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.