नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
झाबुआ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह के द्वारा जिले के दो थानों के टीआई की बदली की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा कल्याणपुरा टीआई नेहा बिरला को हटाकर रक्षित केंद्र झाबुआ भेजा है। तो वही कल्याणपुरा के नए थाना प्रभारी के रूप में धुलचंद डोडियार को पदस्थापना दी गई। वही रायपुरिया थाना प्रभारी जयसीराम बर्डे को भी रायपुरिया से हटाकर रक्षित केंद्र झाबुआ भेजा गया है। रायपुरिया में अब नए टीआई के रूप में गीता जाटव को कमान सौंपी गई है।
