शिक्षा के अधिकार के तहत शिक्षा का हक मांगने कलेक्टोरेट पहुंचे विद्यार्थी

0

झाबुआ लाइव के लिए ब्यूरो चीफ विपुल पांचाल की रिपोर्ट

शिक्षा का अधिकार अधिनियम तो सौप दिया लेकिन सरकार शिक्षक की व्यवस्था नही कर पा रही। सरकार को आइना दिखाने के लिए आज बड़ी संख्या में पिलियाखदान के माध्यमिक स्कूल के बच्चे आज कलेक्टोटेट पहुंचे और शिक्षा के अधिकार का अपना हक मांगा ।क्योकि स्कूल में शिक्षा सत्र शुरू होने के बावजूद भी कोई भी शिक्षक नही हैं नतीजा अभी तक उनकी पढ़ाई भी शुरू नही हो पाई थी नाराज बच्चे आज ट्रेक्टर में बैठकर कलेक्टर कार्यालय पहुचे यहाँ पर उन्होंने घेराव किया उसके बाद झाबुआ एसडीएम व डीपीसी प्रजापत यहाँ पहुचे और उन्होंने आकर आश्वासन दिया कि शिक्षकों की कमी के चलते यह हो गया होगा कल से इंतजाम कर दिया जाएगा औऱ जल्द ही अतिथि शिक्षक दिए जाएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.