शिक्षक संवर्ग ने लंबित मांगों के निदान के लिए बीईओ को सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के शिक्षक संवर्ग ने अपनी लम्बित समस्याओं के निराकरण हेतु सोमवार को राणापुर बीइओ को आवेदन सौंपकर अपनी समस्याओं के निदान की मांग की। आवेदन में बताया गया कि उनकी यह समस्याएं लगभग एक वर्ष से लंबित है। जिनमे मुख्य रूप से छटवां वेतन द्वितीय किश्त एरियर, डीए, एरियर दो बार का प्रदीप कुमार परमार का परीविक्षा अवधि का एरियर कांजु बंगडिय़ा व दलसिंग डावर की वार्षिक वेतनवृद्धि विलंब से वेतन में जुडऩे से एरियर। यात्रा भत्ता विशिष्ट परीक्षा में सम्मिलित होने एवं विभागीय प्रशिक्षण का, दलसिंग डावर को छटवां वेतन प्रथम किश्त भुगतान भी अप्राप्त है। पूर्व में भी कन्या परिसर रानापुर के शिक्षक समस्याएं निराकरण नहीं होने पर सहायक आयुक्त कार्यालय एवम कलेक्टर कार्यालय जाने पर समस्याएं निराकरण हुई थी। शिक्षक सवंर्ग ने कहा कि उक्त समस्याएं 15 दिवस में निराकरण नही हो पाती है तो समस्त शिक्षक संवर्ग पुन: कलेक्टर प्रबल सिपाहा व सहायक आयुक्त झाबुआ को भी अवगत करवाया जाएगा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.