शिक्षक दिवस पर समुह कि दीदीयो द्वारा स्कुल शिक्षक को नारियल ओर भुट्टे देकर किया सम्मानित

0

झाबुआ Live डेस्क

मिशन अंत्योदय परियोजना अंतर्गत पेटलावद विकास खंड मे मध्यप्रदेश राज्य आजिविका मिशन के साथ चयनित 98 गाव मे साझा पहल के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण ओर सरकार के साथ सामुदायिक भागिदारी मे सहयोगात्मक सोच के साथ कार्य किया जा रहा हे । जिसमे शिक्षा , स्वास्थ्य ओर पंचायत राज्य पर समुह कि दीदीयो को प्रशिक्षित कर तंत्र मे सामुदायिक भागिदारी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा हे ।
शिक्षक सम्मान का मुख्य उद्देश्य शिक्षक ओर समुदाय के बिच आपसी तालमेल को बढ़ाना हे । जिसमे शिक्षक ओर समुदाय के सह्योग से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके ।
मिशन अंत्योदय परियोजना मे शिक्षा के विषय पर तकनीकी सह्योग कर रही। संस्था TRIF- Aide et Action द्वारा ग्राम संगठन मे चयनित 188 शिक्षा बदलाव दीदी को प्रशिक्षित किया गया हे । प्रशिक्षित बदलाव दीदी द्वारा ग्राम संगठन कि अन्य दीदीयो के सह्योग से पेटलावद विकास खंड मे 7 संकुल केंद्र के 48 गाव के 65 शिक्षक को तिलक लगाकर ओर भेट स्वरुप नारियल ,भुट्टे देकर सम्मानित किया गया ।
शिक्षक सम्मान पेटलावद विकास खंड मे गंगाखेडी मे जमना कटारा , सीमा गरवाल , ललिता निनामा , नहारपुरा मे दित्तु मोरी , काली सिंगाड , दाडीया मे सोनु देवदा , गुड्डी , पारगी, मोईवागेली मे मुल्की निनामा , बदलिपाडा मे झांगुडी अमलियार , करनगड मे रेखा टाँग , बरवेट मे लुनकी मैडा , उमेदपुरा मे सीता मुनिया कुवाझर मे काली गनावा, सातर मे मंजु वसुनिया , बामनिया मे अनिता निनामा , मोइचारनी मे धनकी डामर ,रुपारेल (डाबडी) सुशिला मैडा , खाखरापाडा मे लीला सोलंकी ,टांडालाला नायक मे गुड्डी बंजारा , मुल्थनिया मे शम्दु राणा ,गोठानिया खुर्द मे मीरा रमेश , जामली मे सन्तोष प्रजापत आदी द्वारा ग्राम संगठन के सह्योग से शिक्षक को नारियल ओर भुट्टे देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मिशन अंत्योदय टीम से ब्लॉक समन्वयक पवन गेहलोत , गुलसींग भाबर , भूरालाल मैडा , अरविन्द मैडा , मुकेश मोरी ओर ज्योती वसुनिया उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.