शिक्षकों के लिए प्रेरणा है श्री पंड्या – डीपीसी प्रजापति

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ

शासकीय माध्यमिक विद्यालय डुंगराधन्ना में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्री प्रदीप पंड्या के सेवानिवृत्त होने पर अभिनंदन समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।आयोजन का शुभारंभ अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात ब्रजकिशोर सिकरवार ने पुष्पमाला व राजस्थानी पगड़ी पहनकर श्री पंड्या का अभिनंदन किया, संस्था प्रधान मिनाक्षी यादव ने स्वागत उद्वोधन दिया, इसके बाद श्री प्रजापति ने अपने उद्बोधन में एक शिक्षक के दायित्व को बताते हुए समाज मे उनके महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री पंड्या की सेवा निष्ठा को बताया, तथा आग्रह किया कि आप बच्चों के लिए आगे भी समय देते रहे, संकुल प्राचार्य श्री सिसोदिया ने कहा कि पंड्या कर्तव्य निष्ठ व समय के पाबंद रहते हुए सेवानिवृत्त हुए इनसे अन्य साथियों को सीख लेनी चाहिए,
श्री सुभाषचंद्र दुबे ने स्काउट आंदोलन में श्री पंड्या के सहयोग एवं कार्य शैली पर अपने विचार रखते हुए आंदोलन का सक्रिय स्काउटर बताया, श्री शरद शास्त्री ने अपने उद्बोधन में श्री पंड्या को एक ऊर्जावान शिक्षक बताते हुए कहा कि ये जिस संस्था में रहे वहा के ग्रामीण व छात्र हमेशा याद रखते है, श्री राठौर ने अच्छे शिक्षक स्काउटर बताये, जनशिक्षक ब्रजकिशोर सिकरवार ने श्री पंड्या को चाणक्य बोलते हुए सराहना की तथा छात्रो के बीच पंड्या की लोकप्रियता को बताया, पूर्व प्रधानाध्यापक श्री बापूसिंह कटारा ने भी अपने उद्बोधन में पंड्या के व्यक्तित्व व लोकप्रियता पर प्रकाश डाला, शिक्षक, संकुल के साथी ढोल बाजे के साथ झूमते हुए उनके घर तक विदा करने आये..ग्रामीण पप्पू सिंगाड़िया , प्रेम परमार ,अजय ,लक्ष्मी व विनीता परमार भी सम्मिलित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र वैरागी ने किया तथा श्री पंड्या के 34 वर्षो की सेवा की चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों जिला साक्षरता ,शिक्षक समाख्या, जिला पर्यावरण वाहिनी, भारत स्काउट गाइड में किये गए कार्यो की सराहना करते हुये संभाग व प्रदेश से प्राप्त सम्मानों की विस्तृत से जानकारी दी, संस्था के आशा चौहान ने आभार व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.