शासकीय हाईस्कूल रंभापुर में 5 फरवरी को होगा विधायक ट्रॉफी का आगाज

0

मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट 

खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा 5 फरवरी को विधायक ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुरूष वर्ग के लिए तीरंदाज़ी एवं महिला वर्ग के लिए कब्बड्डी की ओपन स्पर्धाएं रखी जाएगी। विभाग द्वारा विधायक ट्रॉफी को सफल बनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी जलज़ चतुर्वेदी एवं ब्लाक समन्वयक नीतिन डामर ने बताया कि विधायक ट्रॉफी का शुभारंभ 5 फरवरी को दोप. 12 बजे होगा। समापन समारोह स्पर्धाओं के बाद विधायक कलसिंह भाबर एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में सम्पन्न होगा। शासन द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 10 जनवरी से 5 फरवरी तक विधायक ट्रॉफी आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। इसमें विधानसभावार क्षेत्र के लोकप्रिय खेलांे की प्रतिस्पर्धाएं रखी जा रही है। रम्भापूर, मेघनगर में होने वाली तीरंदाज़ी एवं महिला वर्ग कबड्डी स्पर्धाओं के लिए 5 फरवरी को सुबह 9 बजे तक शा. हाई. स्कूल रम्भापूर पर प्रविष्टियों का पंजीयन किया जाएगा। विधायक ट्रॉफी के अन्तर्गत विजेता, उपविजेता के पुरस्कार के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खिलाडि़यों से विधायक ट्रॉफी में अधिक से अधिक शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.