शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई के गिरते स्तर से विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ी, स्कूल के समय टीचर नदारद

0

हितेन्द्र पंचाल, मदरानी

टीचर के नहीं होने से विद्यार्थी शाला के बाहर घूमते हुए

एक समय में ग्राम मदरानी की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पढ़ाई के क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम रखता था परंतु आज इसी विद्यालय की कई कक्षाओ में बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर ही गायब है।
ग्राम मदरानी में नही चल पा रही है सुचारू रूप से स्कूल विकासखंड मेघनगर के अंतर्गत आने वाली स्कूल शाउमावि मदरानी में कई खामियां पाई जा रही है और न ही समय पर स्कूल लग पा रही है यहां तक की स्कूल की कक्षाओ में भी कई दिनों से कई विषयो के शिक्षक अनुपस्थित पाये जा रहे है जिसके कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। इसके अतिरिक्त मिली जानकारी के अनुसार यह हाल मीडिल कक्षाओं का है जिसमें क्लास तो लगती है परन्तु टीचर अनुपस्थित रहते है इनमे से कई पीरियड पंद्रह से बीस दिन होने आ रहे है लेकिन पीरियड नहीं लग पा रहे जिसकी वजह से बच्चों की पढाई में कमजोरी दिखाई दे रही है। इसके अतिरिक्त हायर सेकंडरी स्कूल की बात की जाए तो कई विषयो के अध्यापकों का अभाव है।
प्राचार्य के बोल-
जब इस सम्बन्ध में झाबुआ लाइव के पत्रकार द्वारा प्राचार्य रमेश झणिया से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा यह आश्वासन दे दिया जाता है कि कुछ ही दिनों में समस्याओ का निराकरण कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.