झाबुआ। शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय वगई बड़ी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में बुधवार को ग्राम खड़कुई में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधि वितरित की गई। साथ ही आयुष विंग झाबुआ में पदस्थ डॉक्टर मदन वास्केल द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को पंचकर्म विद्या द्वारा रक्तमोक्षण, वेधन कर्म अग्निकर्म की जानकारी दी। इसके अलावा सिकल सेल एनीमिया, आयुष क्योर एप की विस्तृत जानकारी दी।
