शारदा समूह द्वारा “संकल्प से स्वावलंबन” विषय पर प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया

0

झाबुआ। शारदा समूह के माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं माँ शारदा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में आज *“संकल्प से स्वावलंबन”* विषय पर प्रेरणादायी कार्यक्रम एवं *बचत उत्सव* का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रभावी प्रस्तावना शारदा विद्या मंदिर की प्राचार्य डॉ. कंचन चौहान ने दी।

मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती अनीता चौहान ने विद्यार्थियों को संकल्प से स्वावलंबन की शपथ दिलाई और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि ए.सी. (Tribal) श्रीमती सुप्रिया बिसेन ने स्थानीय उत्पादों के महत्व एवं युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री शैलेश दुबे, जिला अध्यक्ष श्री भानु भूरिया तथा महामंत्री श्री सोम सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

शारदा समूह की निदेशक श्रीमती किरण शर्मा एवं ओम शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ फार्मेसी की HOI श्रीमती स्वाति ठाकरे ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती संजना बरिया ने किया।

विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा कि पूरा आयोजन *महिलाओं द्वारा* ही संपन्न हुआ—माइक, साउंड, प्रोजेक्टर, फोटोग्राफी, संचालन एवं सभी तैयारियाँ शिक्षिकाओं ने संभालीं।

इस अवसर पर हाल ही में आयोजित सेवा पखवाड़ा अभियान महिला कबड्डी प्रतियोगिता एवं थांदला में दादी माँ ट्रॉफी की विजेता एवं उपविजेता छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।

तीनों कॉलेजों की संयुक्त सहभागिता से सम्पन्न इस आयोजन में उपस्थित जनों एवं छात्र–छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.