शारदा विद्या मंदिर में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह से मनाया, पूर्व छात्र विजय भाभर बने उत्सव का केंद्र
झाबुआ डेस्क। शारदा विद्या मंदिर में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य विजय भाभर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। विजय जी युवाओं में कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में विख्यात हैं और उन्होंने विद्यालय के प्रति अपने अपार प्रेम और स्नेह का प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया।
उत्साहपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने परेड, पीटी, समता, और समूह नृत्य और देश भक्ति से ओत प्रोत समूह गीत,जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। खास बात यह रही कि एक सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान जब विद्यार्थी उस गीत पर नृत्य करने आए, जिस पर विजय ने अपने विद्यार्थी जीवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नृत्य किया था, तो उन्होंने अपने आप को रोक नहीं पाए। विजय ने उसी गीत पर विद्यार्थियों के साथ नृत्य किया और उन्होंने वही स्टेप्स दोहराए जो उन्होंने वर्षों पहले किए थे। उनकी सहजता और विद्यालय के प्रति प्रेम ने पूरे शारदा परिवार को गर्व से भर दिया। इस घटना के बाद विजय जी विद्यार्थियों के बीच और भी लोकप्रिय हो गए और उन्हें अपना आदर्श मानने लगे।
