शारदा विद्या मंदिर में हुआ पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम

0

बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ

आज शारदा विद्या मंदिर में नवीन प्रवेश लिए विद्यार्थियों के पालको को आमंत्रित कर पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया। जिसमें शिक्षको – पालको के बीच बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर महत्वपूर्ण सकारात्मक चर्चा हुई। साथ ही बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी, गणित प्रदर्शनीऔर आर्ट गैलरी का सभी पालको ने अवलोकन किया। 

कार्यक्रम की शरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुई विद्यालय के उप प्राचार्य मकरंद आचार्य ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला एवं सभी पालको को शिक्षकों से परिचय करवाते हुए सीबीएसई प्राचार्य दीपशिखा तिवारी ने शपथ दिलाई। एम पी बोर्ड प्राचार्य डॉ कंचन चौहान ने पालको से संपर्क में बने रहने का आग्रह किया एवं संस्था संचालक श्री अथर्व शर्मा ने पालको से निवेदन करते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय भेजे उसके बाद बच्चों में अच्छी शिक्षा ,संस्कार और व्यक्तित्व डालना हमारा दायित्व है।

उक्त कार्यक्रम में बेबी सोनी खंगेमबम, अपसिंह बारिया, चंचल डामोर ने भी पालको से संवाद किया साथ ही समस्त स्टॉफ का सहयोग सराहनीय रहा  कार्यक्रम का संचालन निशा झाला ने किया एवं आभार स्नेहा नायडू  ने माना सम्पूर्ण कार्यक्रम संस्था संचालक शीमती किरण शर्मा एवं श्री ओम शर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.