शारदा विद्या मंदिर में लोकतांत्रिक विधि से हुए छात्र संघ के चुनाव, पढ़िए विद्यार्थियों ने किसे चुना

0

झाबुआ। शारदा विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बिलिडोज में छात्र परिषद का निर्वाचन लोकतांत्रिक विधि से संपन्न कराए गए। चुनाव पूर्व चुनावी पाठशाला का आयोजन कर खेल-खेल में विद्यार्थियों को पूरी चुनावी प्रक्रिया समझाई गई। विभिन्न पदों हेतु नामांकन फॉर्म भरकर जमा कराए गए जिसके आधार पर अलग-अलग चुनाव चिन्ह जारी किए गए ।सभी प्रतिभागियों को प्रचार प्रचार करने का समय दिया गया। प्रतिभागियों ने मतदाताओं को अपने वादों से लुभाने का प्रयास किया ।सभी छात्र मतदाता पर्ची लेकर आए कक्षावार मतदान किया गया । जिसमें मतदान की पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया बाद में मतगणना की गई जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष भारत सिंगाड़िया एवं छात्रा प्रमुख कमला भाबोर विजयी रहे।

विजयी उम्मीदवार ने अपनी परिषद् का गठन किया जिसमे छात्र संघ उपाध्यक्ष अविनेश  माली छात्रा सहप्रमुख अर्चना वसुनिया सांस्कृतिक सचिव पूर्णिमा सिंगार सांस्कृतिक सह सचिव अवनिका बारिया विज्ञान सचिव अर्जुन परमार विज्ञान सह सचिव जितेंद्र डामोर अनुशासन सचिव सरस्वती भाबोर अनुशासन सहसचिव चांदनी भूरिया प्रार्थना सचिव अंतर राठोर प्रार्थना सहसचिव हसीना वसुनिया  योगा सचिव नैना गुंडिया योगा सहसचिव आयुष बामनिया साहित्यिक सचिव सेजल कोहली साहित्यिक सहसचिव अजय मावी क्रीड़ा सचिव विनोद पारगी क्रीडा सहसचिव कसक बामनिया स्वच्छता सचिव शीला बाखला स्वच्छता सहसचिव शीतल मोरी पर्यावरण सचिव सारिका चौहान पर्यावरण सहसचिव भारती भूरिया गणवेश सचिव चेताली डामोर गणवेश सह सचिव आरुषि चौहान चिकित्सा सचिव नंदिनी भूरिया चिकित्सा सहसचिव संतोषी बारिया बनाए गए।

साथ ही घराना प्रमुख एवम् सहप्रमुख भी बनाए गए। द्रोणाचार्य घराना प्रमुख श्याम परमार द्रोणाचार्य घराना सह प्रमुख लखन भूरिया चरक घराना प्रमुख यश भूरिया चरक घराना सह प्रमुख शिवम देवड़ा एकलव्य घराना प्रमुख नीरज वाखला एकलव्य घराना सहप्रमुख संजय भाबोर चाणक्य घराना प्रमुख प्रियांशु राठौर चाणक्य घराना सहप्रमुख राजेश सिंगाड बने।

छात्र संघ चुनाव  राजेश  सिंह चौहान के निर्देशन में सम्पन्न हुए। चुनावी प्रक्रिया में उप प्राचार्य देवेंद्र व्यास,सतीश लाखेरी, संगीता बामनिया, अंकित बैरागी, नेहा राठौर ,अरुण परमार ,योगेंद्र बैरागी,लीना डोडिया का सहयोग रहा। विजय उम्मीदवारों का संस्था संचालिका किरण शर्मा , शाला प्राचार्य डॉक्टर कंचन चौहान द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया एवम् शुभकामनाएं दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.