शांति समिति की बैठक सम्पन्न ; नियमों का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्यवाही

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

आगामी त्योहारों और फैलते कोरोना संक्रमण को लेकर चौकी प्रभारी रमेश कोली के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक रखी गई। बैठक में चौकी प्रभारी ने कहा कि आगामी त्यौहार शांति पूर्वक मनाना है। किसी प्रकार की अफवाह और साम्प्रदायिक तनाव न फैले इसका हमे विशेष ध्यान रखना है। इस वर्ष शासन सार्वजनिक स्थानों पर ने गणेश पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में हमे नियमों का पालन करना है। चौकी प्रभारी ने ग्रामवासियों से भी सुझाव मांगे। ग्रामीणों ने अव्यवस्थित यातायात, बाहरी लोगों पर प्रतिबंध, राखी पर ग्रामीणों की भीड़ पर नियंत्रण, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही करने के सुझाव दिए। ग्रामवासियों ने त्योहारो पर ग्रामीणों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्ती बरतने का सुझाव भी दिया। जिसपर चौकी प्रभारी ने कहा कि पुलिस कल से सख्ती बरतेगी। बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में चौकी प्रभारी रमेश कोली, ग्राम पंचायत सरपंच रमेश बारिया, उपसरपंच कांतिलाल भटेवरा, हीरालाल पटेल, कांतिलाल वागरेचा, कमलेश पटेल, ईश्वर मामाजी, प्रदीप सिसोदिया, कांतिलाल डेरिया, नंदलाल मैण, शैतानमल लौहार, महेंद्र सिंह राठौर, जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र भगत, प्रेमसिंह चौधरी, सउनि महावीर वर्मा, बी एस पंवार, सराफत खान, पत्रकारगण आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.