शांति समिति की बैठक में मीडिया को रखा दूर, पत्रकार हुए आक्रोशित

May

झाबुआ लाइव के लिए रामनगर से पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट-
रायपुरिया 28 अगस्त यहां पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन की उपस्थिति में हुई शांति समिति की बैठक हर बार की तरह फ्लॉप साबित हुई। इस बैठक में पत्रकारों को नहीं बुलाने से पत्रकारों में आक्रोश दिखाई दिया। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन के समक्ष पत्रकारों यह मामला रखना चाहते थे कि 10 साल में हुई अलग अलग हत्याओं के अज्ञात आरोपी क्यों नहीं पकड़े गए। वही 3 अलग अलग जगह लूट की वारदात हो चुकी है। स्टाप की कमी, झाबुआ चौराहे पर जाम, अवैध वाहन पार्किंग सडक़ों पर थैलागाडिय़ों की दुकान लगनाए यहां की स्थाई समस्या बन चुकी है। उधर इस मामले में रायपुरिया थाने के जवाबदारों से बात करना चाह तो उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा। शांति समिति में मीडिया कर्मियों को दूर रखने की नागरिकों ने निंदा की है।