शांति समिति की बैठक में जुटे प्रतिष्ठ शहरवासी, रैपिड एक्शन फोर्स ने निकाला फ्लैगमार्च

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स की एक प्लाटून ने गुरुवार को दाहोद पुलिस थाने का दौरा कर विविध समाज के प्रतिष्ठ लोगों के साथ पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में स्थानीय शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडर ने शहर में कानून व्यवस्था की जानकारी दी। वही शहर की भौगोलिक परिस्थिति, शहर की समस्याएं, शहर के संवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाके आदि विषय पर जानकारी दी। इसके बाद पुलिस थाना परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति कायम रखने के उद्देश्य से बी 100 आरएएफ वस्त्राल गुजरात की एक प्लाटून रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडो उगमाराम के नेतृत्व में दाहोद जिले में परिचित अभ्यास करने आई है जिसके 1 से 7 अप्रैल तक चलने वाले परिचित अभ्यास में दाहोद जिले के विभिन्न पुलिस थानों का दौरा कर रहे हैं जिसका हेतु नगर में संवेदनशील,अतिसंवेदनशील इलाकों की पहचान, दंगा भडक़ने पर तुरंत पहुंचने के रास्तों की जानकारी, नाजुक एवं महत्वपूर्ण संस्थानों की जानकारी प्राप्त करना तथा स्थानिक शांति समिति की मीटिंग कर आपस में सद्भावना शांति एवं भाईचारे के साथ रहने के लिए प्रेरित करने का हे तथा पुलिस के साथ मिलकर नगर में फ्लैगमार्च भी निकाला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.