झाबुआ। तेरापंथ धर्म संघ के नवमें आचार्य , आचार्य श्री तुलसी अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक थे । इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य इंसान अहिंसक ,संयमी और सदाचारी बने । अणुव्रत अमृत महोत्सव के गौरवशाली अवसर पर अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वाधान में व अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग से संपूर्ण देश में 18 जनवरी को अणुव्रत गीत का सामूहिक संगान व सामूहिक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शहर में भी विभिन्न स्कूलों में भी अणुव्रत गीत का सामूहिक संगान किया गया और अणुव्रत के नियमों के सामूहिक संकल्प भी लिए गए ।
