नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
आज शाम लगभग 7:30 बजे के आसपास शहर के राजगढ़ नाके के समीप दो गुटों में अचानक विवाद हो गया ,विवाद ने कुछ देर में मारपीट का रूप ले लिया और एक पक्ष के कई लोगों ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई की एवं चार पहिया वाहन में बिठाकर दोनों युवकों का अपहरण कर ले गए, बताया जा रहा है राणापुर के समीप ग्राम दोतड़ का एक युवक ग्राम कुशलपुरा की एक नाबालिक बालिका को लेकर भाग गया था, मामले में युवक पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था और फिलहाल युवक जेल में है.. वही बालिका अपने माता पिता के साथ जाने में राजी नहीं हुई थी इसलिए उसे वन स्टॉप सेंटर में परामर्श एवं समझाइश के लिए रहा गया है, जिले की प्रथानुसार आज शाम से ही दोनों पक्ष कथित तौर पर भांजगड़ी के लिए बैठे थे और अचानक विवाद हुआ जिसमें लड़के पक्ष के लोगों ने दो युवकों की पिटाई कर अगवा कर लिया गया – दोनों युवकों में से एक युवक ग्राम कुशलपुरा का कोटवार विनोद डामोर बताया जा रहा है ।