व्यापारियों को दिया अनुज्ञा पत्र का ऑनलाइन प्रशिक्षण

0

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मंयक गोयल की रिपोर्ट-
राणापुर उप मंडी प्रांगण में झाबुआ कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष भवरसिंह बिलवाल, मंडी सचिव लक्षमणसिंह ठाकुर ने व्यापारियों की बैठक ली जिसमे व्यपारियो को अनुज्ञा-पत्र के लिए फॉर्म 10 को ऑनलाइन कैसे भरते हे प्रशिक्षण दिया। कहा अब व्यापारी अनुज्ञापत्र के लिए 10 फार्म ऑनलाइन करने को कहा अभी व्यापारी मैनुअल तौर पर कागज पर फार्म भरते थे। इस मौके व्यापारी प्रतिनिधि अशोक नागोरी, माणकलाल राठौर, संदीप राठौर, धर्मेंद्र राठौर, राहुल सेठ, प्रवीण तुवरिया उपस्थित थे।
बाहर के लाइसेंस बंद हो-
बैठक में अनाज व्यापारी माणकलाल राठौर ने मांग की मंडी में मंडी क्षेत्र के बहार के व्यापारी के लाइसेंस जो बने है उसे निरस्त किये जाने की मांग की। मंडी सचिव ठाकुर ने आश्वासन देते हुए कहा जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।
राणापुर मंडी होगी शुरू-
कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष भंवरसिंह ने बताया कि होली के बाद जल्द ही राणापुर उपमंडी को भी चालू की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.