वैश्विक सम्मेलन में आलोक भट्ट ने किया विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व

0

झाबुआ- 21 से 23 अक्टूबर तक निति आयोग एवं सिंगापुर- लंदन के संसथान ने मिलकर वैश्विक सम्मेलन विज्ञानं भवन दिल्ली में आयोजित किया। सम्मेलन आर्बिट्रेशन(मध्यस्थता) को सुदृढ़ एवं प्रवर्तन के लिए रखा गया, जिसमे देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर , वित्त मंत्री अरुण जेटली,कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व न्यायधीश आरसी लाहोटी, सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश विभिन्न देशों के न्याधीश एवं प्रतिनिधि ने शिरकत की। सम्मलेन में झाबुआ के छात्र आलोक भट्ट ने भी तीन दिनी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने विश्विद्यालय एवं अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। आलोक की चर्चा सिंगापुर से आये मुकदमेबाजी और विवाद समाधान (एशिया-प्रशांत) के प्रमुख निश शेट्टी से हुई चर्चा में उन्होंने अपने क्षेत्र की जानकारियां उन्हें दी एवं बतया की मध्यस्ता की देश में कितनी जरुरत है एवं ग्रामीण क्षेत्र में दलालों द्वारा की जा रही भांजगड़ी प्रथा विषय पर भी चर्चा की। आलोक फिलहाल देहरादून की यूपीइएस विश्वविद्यालय से बीएएलएलबी कर रहे हे। आलोक की इस उपलब्धि पर परिजन, डॉ विक्रांत भूरिया एवं उनके मित्रो ने प्रसन्नता जताई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.