वेतन नहीं मिला तो जिला चिकित्सालय के आउटसोर्स कर्मी काम बंद कर हुऐ लामबंद 

0

झाबुआ। सोमवार को जिला चिकित्सालय के लगभग 95 आउटसोर्स कर्मचारीयों ने अचानक काम बंद कर दिया और जिला चिकित्सालय के बाहर एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए साफ सफाई का कार्य एवं सिक्योरिटी गार्ड वार्ड बाय जैसे कार्य करने वाले इन कर्मचारियों का कहना है की जिला चिकित्सालय मे सुरभि कम्पनी मे हम सभी आउटसोर्स के रूप मे कार्य कर रहे लेकिन लगभग डेड माह बीत जाने पर भी उन्हें कम्पनी ने वेतन का भुगतान नहीं किया है जिसके चलते उन्होंने काम बंद किया है. और काफ़ी आक्रोषित हुए लेकिन कुछ देर बाद ही अस्पताल के आर एम ओ डॉ सावन सिंह चौहान ने उन्हें समझाते हुए सुरभि कम्पनी की और से आश्वासन दिऐ जाने पर दो दिनों मे वेतन का भुगतान किएजाने की बात कही तब कर्मचारी काम पर लोटे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.