वृहद किसान सम्मेलन मेें सहभागी होने का लिया संकल्प

0

1415सरकार का नैतिक दायित्व है कि वह किसानों को पूरी मदद प्रदान करें- हिम्मत कोठारी
झाबुआ । प्रदेश एवं देश के लिये गौरव की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 फरवरी को सीहोर के शेरपुरा में पूरे देश के लिए किसानों के कृषक बीमा योजना का शुभारंभ करने आ रहे हैं। पूरे देश में 80 प्रतिशत किसानो की खेती प्रकृति पर निर्भर है। यदि प्रकृति नाराज हो जाए, तो किसान परेशान और दुखी हो जाता है और ऐसी स्थिति में सरकार का नैतिक दायित्व है कि वह किसानों को पूरी मदद प्रदान करें तथा उसको हर संभव खुशिया लौटाए। यदि किसान प्रसन्न होता है तो वह खेती किसानी को और अधिक महत्व देता है। अटलबिहारी बाजपेयी की सरकार के समय किसानों के हित में पहली बार किसी सरकार ने सोचा और उन्ही के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना और फसल बीमा योजना की शुरूवात की थी किन्तु इसके बाद आई कांग्रेस की यूपीए सरकार ने इस योजना को बंद करके किसानों के साथ कुठाराघात किया था। कांग्रेस ने हमेशा ही किसानों की नही बल्कि पूंजीपतियों के हितो की ही चिंता की है। केन्द्र में जब जब भाजपा की सरकार आई उसे किसानों को अन्नदाता के रूप में हमेशा लाभ पहुंचाने की ही योजनायें चलाकर लाभान्वित करने का काम किया है । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने पहली बार किसानों की फसलों के नुकसानी पर 4400 करोड़ रूपये की रकम मंजूर करके किसानों के खाते में मुआवजा राशि जमा करने का अनुकरणीय कार्य किया है। पूर्व में फसल बीमा का पूरा लाभ किसानों को नही मिल पाता था। प्रधानमंत्री के समक्ष मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने किसानों को पूरा फायदा दिलाने के लिये फसल बीमा योजना रखी और हमे गर्व है कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के 80 प्रतिशत प्रस्तावों को मान्य करके कृषक बीमा योजना शुरू की है जिसका देशव्यापी लोकार्पण 18 फरवरी को सीहोर जिले के शेरपुर ग्राम से पूरे देश में किया जावेगा । उक्त उदबोधन भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक मेघनगर में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश वित विकास निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हिम्मत कोठारी ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, वरिष्ठ भाजपा प्रादेशिक नेता लक्ष्मीनारायण पाठक, पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, मनोहर सेठिया, शैलेष दुबे, कल्याणसिंह डामोर, प्रवीण सुराणा, राजू डामोर एवं सभी 11 मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्रीउपस्थित थे ।
इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने भी अपने उदबोधन में 18 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में शेरपुर जिला सीहोर मे आयोजित होने वाले वृहद किसान सम्मेलन में सहभागी होने की अपील करते हुए आगामी 11 फरवरी को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धानिधि एकत्रिकरण में अभी से ही सहयोग राशि एकत्रिकरण का आव्हान करते हुए आगामी 18 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश के लिये लागू की जाने वाली कृषक बीमा योजना के शुभारंभ अवसर पर हजारों की संख्या में पहूंचने का आव्हान एवं आग्रहह करते हुए गा्रमीण अंचलों में मंडल अध्यक्षों से दीवार लेखन कार्य करके प्रचार प्रसार करने की बात कहीं। भावसार ने कहा कि वे पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में जिले में भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने समय समय पर भाजपा के पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों को आयोजित होने वाली बैठकों की सूचना मीडिया प्रभारी के प्रेसनोट को अधिकृत मान कर पहुंचने का आग्रह करते हुए यदि सूचना नही भी मिली हो तो इसे ही अधिकृत मान कर उपस्थित रहने की बात कहीं। समर्पण निधि में उन्होने 4-4 अन्य कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित कर समर्पण राशि जमा कराने की बात कही। स्वागत भाषण किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष विजय बहादूरसिंह उमरकोट ने दिया तथा अंत में आभार प्रदर्शन प्रफुल्ल जैन ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन गौरव खंडेलवाल ने किया। बैठक में जिले भर के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठो, मंडी, सहकारिता, नगरीय निकायों एवं भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.