वीर तेजाजी के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़, शोभायात्रा में नहीं रही पुलिस की माकूल व्यवस्था

May

झाबुआ लाइव के लिए पन्नालाल पाटीदार कि रिपोर्ट
रायपुरिया साहित आसपास के गांव रामनगर, धनपुरा, कुड़वास, थोडाथल, सोयला आदि से भादवा माह की दशमी पर वीर तेजाजी महाराज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। झाबुआ रोड पर वीर तेजाजी मंदिर तक बैंडबाजे के साथ निशान व ध्वज लेकर पूरे गांव में होते हुए मंदिर पर पहुंचे। तेजाजी महाराज के इस विशाल शोभायात्रा में पुलिस की पुख्ता व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम पंचायत रायपुरिया ने थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया था, लेकिन गुरुवार को निकले इस विशाल तेजादशमी के शोभायात्रा में पुलिस जवान नदारद रहे। शोभायात्रा के लिए ग्रामवासियों ने 28 अगस्त को एसपी महेशचंद्र जैन ने शांति समिति की बैठक ली थी तब ग्रामीणों ने नगर की समस्याओं की ओर एसपी जैन का ध्यान आकर्षित किया था। इस दौरान एसपी जैन ने टीआई को अल्टीमेटन भी दिया, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा। जब शोभायात्रा अंतिम पड़ाव पर पहुंची तब जाकर कहीं दो पुलिस जवान ड्यूटी के लिए पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में रोष देखा गया।