विहिप-बजरंग दल के पदाधिकारियों ने अवैध चर्चों के निर्माण रोके जाने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने जिले में हो रहे अवैध चर्चों के निर्माण को रोके जाने को लेकर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम पर एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहन सिंह कनाश को सौंपा। संगठन से जुड़े लोग बस स्टैंड पर एकत्रित हुए एवं ढोल मांदल के साथ बस स्टैंड से नारे लगाते हुए जेल तिराहा पहुंचे जहां पर ज्ञापन का वाचन कर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में यह मांग की गई कि आदिवासी अनुसूचित क्षेत्र झाबुआ में बिना अनुमति के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अवैध चर्चों के निर्माण एवं अवैध धर्मांतरण को रोका जाए। इन अवैध निर्माण एवं लालच देकर हो रहे धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासी समाज लगातार विरोध दर्ज करा रहा है फिर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए संविधान में दिए गए प्रावधानों के अनुसार इन अवैध निर्माणों को रोके जाने संबंधी निर्देश प्रशासन को दें और प्रशासन इस पर कार्रवाई करे, आने वाले दिनों में अवैध निर्माणों को अगर नहीं रोका जाता है विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा जिसकी सारी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.