विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नगर में नशामुक्ति रैली निकाल दिया नशे से दूर रहने का संदेश

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा
आज 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर खवासा में नव चेतना केंद्र द्वारा एक रैली निकाली गई जिसमें एक ज्ञान रथ पर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी जा रही थी तथा पीछे छोटे छोटे बच्चे शराब,तम्बाकू, सिगरेट आदि नशे से होने वाले नुकसान की तख्तियों को लेकर चल रहे थे। सरपंच रमेश बारिया और प्रशासन की और तहसीलदार केशर सिंह हाड़ा, खवासा चौकी प्रभारी केशर सिंह पांडव, डॉ हरिओम गुर्जर, प्रवीण गोड़, जयस की और से संरक्षक वीरसिंह भाभर, जयस आईटी सेल प्रमुख मनोहर बारिया, गजेंद्र सिंगाड़, बद्री डिंडोर आदि उपस्थित थे। नशा मुक्ति अभियान रैली हनुमान चौक, नीमचौक, किसान मोहल्ला, मुरली मोहल्ला, बाजना रोड, मुख्य चौराहा से होती बामनिया रोड-टोडा से होती हुई वापस मुख्य चौराहे पर पहुंची जहां पर गायत्री परिवार और जयस द्वारा मानव श्रंखला बनाकर नशा नही करने का संकल्प लिया गया। तहसीलदार केशर संह हाड़ा ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि नशे की शुरुआत घर से होती है अगर घर के बड़े ही छोटे छोटे बच्चे से नशे का सामान लेने के लिए बोलेगे तो बच्चा भी धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में आने लगेगा। सरपंच रमेश बारिया ने कहा कि नशे से ही आम आदमी का नुकसान उसके परिवार का नुकसान होता है इसलिए नशा नही करे साथ ही नशा नही करने का संकल्प भी दिलाया। जयस के संरक्षक वीरसिंह भाबर का कहा कि नशे से ही समाज का विकास रुका है और खासकर आदिवासी समाज का नुकसान ज्यादा हो रहा है चाहे वो आर्थिक हो,मानसिक हो या सामाजिक हो अत: हम सबको मिलकर सामाजिक कुरूतियो के खिलाफ लड़ते हुए खासकर शराब पर प्रतिबंध लगाना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन मनीष चौहान और आभार मुकेश पटेल द्वारा नशामुक्ति अभियान में सहयोगी बने जयस टीम, प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए आभार किया। कार्यक्रम में राघवेंद्र सिंह चुंडावत, आशीष पटेल, सुनील कहार, जीतू सेन, बाबूलाल सिंगाड़, सोमला डामर, राजेश मईडा, विनोद बापू, शांतिलाल व्यास, कैलाश कहार, टीकमदास पटेल, बलराम वैरागी, एएसआई महावीर वर्मा, बहादुर सिंह पंवार, विजेंद्र यादव सहित आशा कार्यकर्ता-कोटवार-ग्राम क्षा समिति के सदस्य मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.