झाबुआ लाइव के लिए दाहोद से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
विश्वविभूति, महामानव, गरीबों व शोषितों के मसीहा तथा भारतीय संविधान के रचयिता बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 127वी जन्म जयंती के उपलक्ष में अनुसूचित जाति कल्याण और जिला समाज कल्याण जिला पंचायत द्वारा दाहोद जिले में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत बाबासाहब आंबेडकर का जन्मदिन को सामाजिक न्याय दिन के तौर पर मनाया गया। इस दौरान राजकीय पक्षों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, दाहोद जिला कांग्रेस समिति द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। दाहोद के सांसद तथा केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह भाभोर, प्रवासन निगम के डायरेक्टर सुधीरभाई लालपुरवाला, भाजपा जिलाध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पालिका के पार्षद तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित आंबेडकर चौक में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया। उसके बाद चाकलिया रोड पर स्थित सुखदेव काका हरिजनवास में सांसद निधि में से नवनिर्मित डॉण् भीमराव आंबेडकर भवन का लोकार्पण सांसद तथा केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह भाभोर तथा प्रवासन निगम के डायरेक्टर सुधीर भाई लालपुर वाला के कर कमलों से संपन्न हुआ। दाहोद जिला कांग्रेस समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद चौक में दाहोद जिला कांग्रेस अध्यक्ष किरीट भाई पटेल, दाहोद के विधायक वजूभाई पनदा, गरबाडा विधायक चंद्रिकाबेन बारिया तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रथम स्वामी विवेकानंद चौक में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली स्वरुप में आंबेडकर चौक तक पदयात्रा निकाली गई थी। उसके बाद आंबेडकर चौक पर पहुंचकर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यकम किया। उसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।