विधि विधान और श्रद्धा के साथ मनी विश्वकर्मा जयंती

0

झाबुआ । सृष्टि के निर्माता एवं औजार धारक सभी कारीगरों के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की जन्म जयंती रविवार माघ शुक्ल त्रयोदशी को बड़ी ही श्रद्धा एवं भक्ति भावना के साथ मनाई गई। स्थानीय दक्षिणमुखी कालिका माता मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ कालिका माता मंदिर के पूजारी राजेन्द्र गिरी गोस्वामी ने पूजा संपन्न करवाई।

भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर सुतार, लोहार, राजमिस्त्री, बढई, सुनार, मैकेनिकल कार्यो से जुडे लोगों ने भगवान की पूजा आराधना कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गोवर्धनभाई मिस्त्री, शिवनारायणजी, मुकेश शर्मा, पिंटू शर्मा, राजेन्द्र कुमार सोनी, संजय सोनी आदि ने विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना की।

गोवर्धनभाई मिस्त्री के मार्गदर्शन में मनाई गई विष्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रातःकाल भगवान का पंचामृत आदि से अभिषेक किया गया तथा उनकी जयंती पर पूजा आराधना की गई एवं महाआरती उतारी गई। मिस्त्री ने सभी कारीगरों को विश्व निर्माता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर बधाइया दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.