विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

0

झकनावदा – ग्रामीणो को कानून के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पंचायत भवन पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सूर्यपालसिंह राठौर व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 पेटलावद ने नि:शुल्क विधिक्ता, घरेलू हिंसा एवं पर्यावरण के सम्बंध में जानकारी देते हुवे कहॉ कि गांव के छोटे मोटे झगड़ो का निराकरण गांव में ही कर लेना चाहिये इससे पैसो एवं समय दोनो की बचत होती है। वही कोर्ट का भी समय जाया नही होता। नि:शुल्क वकील की सहायता प्राप्त करने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधीकरण झाबुआ से सहायता की गुहार की जा सकती है। इस अवसर पर न्यायालयीन कर्मचारी पवन पाटीदार रीडर,छोगालाल पाटीदार कोर्ट मुंशी, एमएल भाभर थाना प्रभारी रायपुरिया,संजय, प्रकाश चन्द्र साठे चौकी प्रभारी झकनावदा, बालु मेंड़ा सरपंच,संजय कोठारी उपसरपंच,अनसिंग दायमा जनपद सदस्य,पारस जैन,मांगीलाल पडीयार,मोहनसिंह राव,भीमसिंह कटारा सचिव,पत्रकारगण शैतानमल कुमट, जितेन्द्र राठौड़ एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.