विधायक ने 82 महिलाओं को वितरित किए गैस कनेक्शन

0

राज सरतालिया, पारा 

-प्रधानमंत्री उज्जवला गेस योजना के अंर्तगत आज शनिवार को पेटलावद  विधायक ने रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र की महिला हितग्राहीयो को उज्वला गेस योजना के निःशुल्क गेस कनेक्शन वितरित किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को पेटलावद क्षेत्र कि विधायक  निर्मला भूरिया ने रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र की 82 महिला हितग्राहियो को गैस टंकी, चुल्हा व समस्त उपकरण समेत निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण पारा पंचायत के मांगलीक भवन मे किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्र कि विधायक  भुरिया ने उपस्थित हितग्राहीयो को संबोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास मे यह पहला मोका के जब किसी प्रधानमंत्री ने महीलाओ की तकलीफो को ध्यान मे रख कर कोई योजना बनाकर तत्काल उसका क्रियानवयन करवाया। महिलाओ धुएं से होने वाली बीमाारी से मुक्ति दिलाने के लिए निःशुल्क गेस कनेक्शन दिऐ जा रहे हे। इसके साथ ही ओर भी कई योजनाए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चोहान द्वारा चलाई जा रही है जिससे की आमजन व गरीब से गरीब आदमी तक को उसका लाभ मिले। किसको पता था कि जनधन योजना के अर्तगत बेको मे खुलावए गए महिलाओ के खाते इस तरह उपयोगी सिद्ध होगे। भारतीय जनता पार्टी की देश व प्रदेश की सरकार द्वारा आदमी के जन्म से लेकर मृत्यु तक की कई योजनाए चलाई जा रही हे। उसका लाभ सभी को समय समय पर मिल रहा हैं। सभी लोग आगे आए ओर सरकार की योजनाओ का लाभ लेवे। जिला थोक उपभोक्ता के गेस प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि आज पारा क्षेत्र के ग्राम उकाला, नरवाली रेहन्दा, बखतपुरा, रातिमाली, पारा, नवापाडा, नरसिहपुरा, धांधलपुरा व लखपुरा के 82 हितग्राही को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए गए । अन्य किसी को भी उज्वला गैस योजना मे लाभ लेना होतो अपना आधार कार्ड जाती प्रमाण पत्र व महीला के बेक खाते की पास बुक को लेकर अपनी अपनी पंचायत व क्षेत्र की उपभोक्त समिति पर आवेदन जमा करवाए। इससे पुर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो ने मां सरस्वती के चित्र पर दिप प्रज्वलीत कर व पुष्पमाला कर किया। इस अवसर पर कनिष्ठ आपुर्ति अधिकारी एसएन गामड, विधायक प्रतिनिधि मदन भुरा, जिला मंत्री दिलीप डावर, अजामोर्च जिला उपाध्यक्ष शेलेन्द्र राठोर, शुभम सोनी,किशोर भाबर,पलाश कोठारी,सेकु रावत,बसंत परमार,रोमीराज सेन, दरयाव सिह, सहीत थोक उपभोक्ता भण्डार के कर्मचारी सहीत भाजपा के कार्यकर्ता व हितग्राही उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.