झाबुआ डेस्क। गुरुवार को झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन को विधान सभा निर्वाचन में जिले में शांति पूर्ण मतदान एवं मतदान प्रतिशत वृद्धि में सराहनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग भारत की ओर से राष्ट्रीय गौरव रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। झाबुआ टीम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और उनका सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की ओर से अशोक बलसोरा एमएल फुल पगारे बीएस कटारा सविता गुप्ता रेखा रागिनी सिंह राठौर चंपा सिंगौड दिनेश कोचरा आदि उपस्थित थे । साथ ही एसपी से झाबुआ जिले के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें बाल अपराध बाल विवाह नशीले प्रदार्थ का अवैध विक्रय बालक बालिकाओं में जागरूकता जेसे अभियान को लेकर काम करने की बात पर जोर दिया गया व जिले में संस्था के सक्रिय सदस्यो की जानकारी ली। इस पर एसपी ने बेहतर कार्य करने की बात कही। उन्होंने पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की बात कही।
