विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर एसपी काे राष्ट्रीय गौरव रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया

0

झाबुआ डेस्क। गुरुवार को झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन को विधान सभा निर्वाचन में जिले में शांति पूर्ण मतदान एवं मतदान प्रतिशत वृद्धि में सराहनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग भारत की ओर से राष्ट्रीय गौरव रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। झाबुआ टीम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और उनका सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर संस्था की ओर से अशोक बलसोरा एमएल फुल पगारे बीएस कटारा सविता गुप्ता रेखा रागिनी सिंह राठौर चंपा सिंगौड दिनेश कोचरा आदि उपस्थित थे । साथ ही एसपी से झाबुआ जिले के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें बाल अपराध  बाल विवाह नशीले प्रदार्थ का अवैध विक्रय बालक बालिकाओं में जागरूकता जेसे  अभियान को लेकर काम करने की बात पर जोर दिया गया व जिले में संस्था के सक्रिय सदस्यो की जानकारी ली। इस पर एसपी ने बेहतर कार्य करने की बात कही। उन्होंने पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की बात कही। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी का सम्मान किया

आज जिला उप निर्वाचन अधिकारी अंकिता प्रजापति का जिले में बेहतर निर्वाचन करवाने एव मतदान प्रतिशत वृद्धि और राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग भारत की मध्य प्रदेश इकाई की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष  अशोक बलसोरा प्रदेश उपाध्यक्ष एमएल फुल पगारे तहसील अध्यक्ष बीएस कटारा इंदौर संभाग महा सचिव श्रीमती सविता गुप्ता संभाग उपाध्यक्ष चेतना चौहान जिला महासचिव रेखा रागिनी सिंह राठौर जिला उपाध्यक्ष चंपा सिंगोड़ झाबुआ तहसील अध्यक्ष सकुंतला राठौर दिनेश कोचरा आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.