विद्युत मोटर चोर गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपियों से जब्त की मोटर

0

गौरव कटकानी@कालीदेवी

विधुत मोटर चोरी का हुआ पर्दाफाश आज से करीब 2 – 3 माह पूर्व दीपू पिता धुलजी भील उम्र 45 वर्ष निवासी बड़ी हिड़ी एवं अन्य 9 लोगो द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की उन्होने ग्राम बड़ी हिड़ी के डेम पर खेत मे सिचाई करने के लिए मोटर लगाई थी जो कि घटना दिनांक 20 – 21 ( 10/ 19 ) को अज्ञात बदमाशों द्वारा 10 विधुत मोटर , वायर , स्टाटर चुरा ले गए थे । तभी फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 240/19 की धारा 379 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध होकर विवेचना मैं लिया गया । पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी ( कोतवाली )  सुरेंद्र सिंह गडरिया , उपनिरीक्षक  रमेश कोली चौकी पारा , उपनिरीक्षक बी.के कनोजिया थाना कालीदेवी ,हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण पाल ,आरक्षक दिलीप , आरक्षक कमल ने आरोपी होशियार पिता ज्ञानसिंह निवासी बड़ी उती थाना उदयगढ़ जिला अलीराजपुर से चोरी गई 3 विधुत मोटर जब्त की तथा पुलिस द्वारा गंभीरता से पूछताछ करने पर आरोपी से अपने साथी बनसिंघ निवासी तेजारिया एवं आरोपी परसिंघ को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जिसमे बनसिंह द्वारा 2 विधुत मोटर एवं परसिंघ द्वारा भी 2 विधुत मोटर चोरी करना कबूल किया । कुल 7 विधुत मोटर पुलिस ने जब्त की है । शेष 3 आरोपी कनसिंह पिता हेमराज निवासी तेजारिया, दिनेश पिता जालमसिंह निवासी सेमलखेड़ी थाना बोरी जिला अलीराजपुर, संजय पिता भुवानसिंह निवासी हासलवड थाना टांडा जिला धार फरार है जिनकी तलाश जारी है ।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.