वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में वित्तीय धोखाधड़ी से बचने और खातों से लेन देन की जानकारी दी
झाबुआ डेस्क। फिनकेअर स्मॉल फाइनेंस बैंक के तत्वावधान में झाबुआ के गांव मिंडल, छोटी बावड़ी में वितीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन फिन केअर स्मॉल फाइनेंस बैंक के सी एस आर विभाग के शिवम विजयवर्गीय ने किया। शिवम ने बैंक लेनदेन , बचत खाते , चालू खाते , बीमा , एटीएम के उपयोग , वित्तिय धोखाधड़ी , फर्जी कॉल पर बहुमुल्य मार्गदर्शन प्रदान किया । विशेष रूप से फिनकेअर बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो के बीच लेनदेन करने के तरीके के बारे में और डिजिटल तकनीक के बारे में जागरूकता पैदा करना और उससे कैसे आगे बढ़ना है। बैंक उस दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस दौरान झाबुआ शाखा से कमल परमार, रितेश भूरिया मुख्य रूप से मौजूद थे।