विजय ध्वज को लेकर निकाला गांव में चल समारोह

0

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
परवलिया गांव में नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना पूर्व गांव में चल समारोह ढोल-ताशों के साथ निकाला जिसमे युवाओं द्वारा विजय ध्वज लेकर चल रहे थे। ग्रुप के दिनेश पाटीदार के अनुसार भारतीय सेना द्वारा आंतकवादियों व पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने से सभी में उत्साह है व हम सेना के इस काम के लिए उन्हें तहेदिल से धन्यवाद देते है, विजय ध्वज चल समारोह के बाद हनुमान मन्दिर पर हनुमान को अर्पित किया गया। वही रणछोड़ राय मन्दिर स्थित अम्बे माता मन्दिर पर पूजा-पाठ कर घट स्थापना की गई यहां रोज रात्रि में गरबे खेले जाएंगे। नवरात्रि को लेकर युवाओं में उत्साह है। इस दौरान उमेश पाटीदार द्वारा बताया गया कि इस बार नवरात्रि में बडऩगर के गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम सार्वजनिक गरबा महोत्सव समिति व रामायण मंडल परवलिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.