विक्रम चौहान की टीम ने रात 2 बजे तक राजगढ़ नाका पर बनाया मां की भक्ति का माहौल

0

2झाबुआ। शरद पूर्णिमा पर राजगढ़ नाके पर अनुपम सौंदर्य के वातावरण में रात 2 बजे तक पूरे नगर के हजारों लोगों के साथ ही ग्रामीण अंचलों से आये लोगों ने राजगढ़ नाका मित्र मंडल द्वारा आयोजित शरण पूर्णिमा रासोत्सव में चटक चांदनी में गरबों का आनंद लिया। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित इस अभिनव आयोजन में विक्रम चौहान एवं उनकी आर्केस्ट्रा पार्टी रही। रात्रि 9 बजे से ही राजगढ़ नाका गरबा मैदान पर गरबा प्रेमियों एवं दर्शकों का जमावड़ा होने लगा। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोगों की भीड जुट गई। विक्रम चौहान उनके सह कलाकारों एवं संगीत पार्टी ने जब स्वर लहरियों के साथ गरबों की प्रस्तुति देना शुरू किया तो संगीत के माहौल में माताजी के गरबों का आनंद लेने वाले युवाओं, युवतियों, एवं गरबा प्रेमियों ने करतल ध्वति से माहौल को गरबामय कर दिया।
गरबा में थिरके हजारों युवक-युवतियां
गरबा प्रारंभ होते ही करीब 1000 से अधिक युवक,युवतिया, महिलाएं गरबा खेलने के लिये सहभागी हुए और संगीत की हर स्वरलहरियों पर हजारों पावं एक लय में थिरकते देखकर पूरा माहौल आनन्दित करने वाला बन गया। तू तो काली ने कल्याणी रे मां, पंखिडा से उडी ने जाजे, मां पावा ते गढ़ ती उतरिया रे, जैसे कर्णप्रिय गरबों से रात्री 12 बजे तक पूरा वातावरण नवरात्री की तर्ज पर गरबामय दिखाई दिया। रात्री 12 बजे शरदपूर्णिमा के अवसर पर महा मंगल आरती की गई जिसमें हजारो लोगों ने दीप हाथ में रख कर आरती में सहभागिता की। इस अवसर पर सूत्रधार शैलेष दुबे सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित थे। मंच से विक्रम चौहान एवं उनके सहकलाकारों ने संगीत की स्वर लहरियों के बीच अपनी चिर परिचित शैली में रात्रि सवा 12 बजे जनता की फरमाइश पर दिलों की तू रानी है लाल चूड़ी जैसे अपने प्रसिद्ध गीतों को प्रस्तुत करके सभी को झुमने को मजबूर कर दिया वही उन्होने संगीत की स्वर लहरियों पर फिल्मी गीतो की प्रस्तुति देकर सभी को आल्हादित कर दिया
———————————————

Leave A Reply

Your email address will not be published.