वायरल सच : डांस शो में धूम मचाने वाली आदिवासी बेटियां आखिर कहां की है?

0

मुकेश परमार @ झाबुआ

विगत तीन दिनों से इंटरनेट के जरिए डिजिटल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें आधा दर्जन के करीब आदिवासी बेटियां शानदार डांस कर रही है। डांस के बाद जजेस से बातचीत में उनकी अभावग्रस्त जीवनशैली भी सामने आई थी, जिसके बाद जजेस ने इन बच्चों की मदद का आश्वासन दिया..बच्चियों के इस डांस की तारीफ के साथ लोग फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर यह कहते हुए डाल रहे हैं कि यह बेटियां झाबुआ जिले के थांदला तहसील की है। लेकिन जब झाबुआ लाइव ने इसका वायरल सच जानना चाहा तो पता चला कि यह बेटियां मध्यप्रदेश के ही नीमच जिले के एक गांव की है और इनके परिवार के लोग आसपास के जिलों से आकर मजदूरी करने के लिए नीमच आते थे और यहीं बस गये थे। बहरहाल, बेटियों के टेलेंट की हर कोई दाद दे रहा है और कई लोग इनकी मदद का ऐलान कर चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.