लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस की सतत कार्रवाई जारी

May

लोकसभा चुनाव हेतु 19 मई को ससदीय क्षेत्र रतलाम-झाबुआ के लिए वोटिंग होगी। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा समय समय पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आयोग द्वार जारी निर्देसों में असामाजिक तत्वों, अवैध शराब तस्करी करने वालों, बड़ी मात्रा में नकदी राशि का परिवहन, वारटों की तामीली आदि पर सतत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में सभी पुलिस थानों व चौकियों द्वारा निर्वाचन आयोग दरा दिए गए निर्देशों के पालन में असामाजिक तत्वों के खिलाफ सतत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त अवैध शराब परिवहन, अवैध रूप से हथियार रखने वालों के खिलाफ, गैर जमानती वारंटों की तामीली के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इन सब उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लगातार जिले के भिन्न थानों पर आकस्मिक रूप से वाहन चैकिंग करवाई जा रही है। जिसके कारण वाहनों में नकद राशि जब्त की गई है व सभी शीर्षो ं में विधानसभा निर्वाचन 2019 की तुलना में अभी तक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में अभी तक 1863 प्रकरण दर्ज कर 801 बाउंड ओवर, आम्र्स एक्ट के तहत 59 प्रकरण दर्ज किए गए तो वहीं अभी तक 697 वारंट की तामीली की गई है। मोटर व्हीकल एक्ट में अभी तक 5884 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 20 लाख 7 हजार 340 रुपए वसूल किए गए। वहीं अभी तक 23 प्रकरणों में जिला बदर की कार्रवाई तथा 1 अंतिम आदेश है। 3446 शस्त्र जमा कर 35 को छूट दी गई है। साथ ही 33 लाख 83 हजार 225 रुपए अभी तक नकद राशि जब्त की गई है। इसी के साथ 835 प्रकरणों में 13800 लीटर अवैध शराब जब्त की गई जिसकी कीमत 19 लाख 33 हजार 540 रुपए है।

)