लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद निधि से नगर विकास के लिए 7 लाख 50 हजार रुपए की हुई घोषणा

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
जब जब चुनाव आता है सभी दलों के जनप्रतिनिधि वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे करते हैं और घोषणाएं भी करते हैं और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वादों को पूरा करने की कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सांसद कांतिलाल भूरिया अपने प्रतिनिधि के रूप में अपने बेटे कांग्रेस के युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया को पिटोल गांव की मुख्य समस्याओं को जानने के लिए भेजा और पिटोल के कांग्रेस और सभी समाजजनों के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात पर पिटोल के मुक्तिधाम को विकसित करने के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए मंजूरी सांसद भूरिया ने टेलीफोन पर वार्तालाप कर की। वहीं पिटल में वर्षों से जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करते करते नवीन खेल मैदान की मांग को पूर्व भाजपा सरकार के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल के अथक प्रयासों से निर्मित खेल मैदान को बेहतर बनाने के लिए भी उन्होंने सहयोग किया। क्योंकि पिटोल के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे एवं बालिकाएं पिटोल में पढऩे के लिए आते हैं उनमें छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांसद संसद से अनुमति लेकर 5 लाख रुपए की घोषणा की जो मैदान अभी थोड़ा समतल बाकी है पूर्ण रूप से कन्या सेकेंडरी और हाट गुजरी लगे मैदान में समतल किया जाएगा परंतु जब सांसद महोदय पिछले दिनों अपने रूठे नेताओं को मनाने के लिए आए थे। तब एक जनसभा की थी इस दौरान पिटोल के नगर जनों ने मुख्य रूप से वर्षों से बनी नालियों को नव निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा था। अगर सांसद निधि से नाली की समस्या का समाधान भी चुनाव से पहले सांसद करा देते तो पिटोल क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को अपना जनाधार बढ़ाने और सहयोग प्राप्त होगा।
देर आए पर दुरुस्त आए की तर्ज पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मुक्तिधाम और खेल मैदान के लिए डॉ विक्रांत भूरिया और सांसद कांतिलाल भूरिया की तारीफ की। क्योंकि पिटोल को के लोगों को दाह संस्कार के लिए 8 किलोमीटर दूर मोद नदी पर जाना पड़ता था और वहां भी शेड नहीं होने की कारण बरसात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और मुर्दे को टायरों, केरोसीन-डीजल आदि की सहायता से जलाना पड़ता था। अगर पिटोल में व्यवस्थित मुक्तिधाम बनता है तो पिटोल के सभी व्यापारी समाज वर्ग के लोगों को मुक्ति धाम विकास करने के लिए आर्थिक सहयोग करेंगे जिसमें सोशल मीडिया पर 12 लोगों ने 1 लाख 70 हजार की स्वीकृति दे रखी है। इन मांगों को लेकर नगर के समाज जन और जनप्रतिनिधि बनी आगे आया इसमें पिटोल पंचायत सरपंच काना गुंडिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठाकुर निर्भय सिंह, किशन नागर, राजेश बडदवाल, जनपद सदस्य पेमा भाबोर, प्रदीप बड़दवाल, घनश्याम पंचाल, पंकज पंचाल, धर्मेंद्र मचार, मनीष पांचाल, डॉक्टर सुभाष कुंडल, डॉ पंकज नायक, खेड़ी सरपंच समेत ग्रामीण मौजूद थे।

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.