लॉक डाउन में नशे का व्यापार; ग्रामीणों ने की ताड़ी पर रोक लगाने की मांग

0

 राज सरतालिया@पारा

पारा क्षेत्र की कलमोडा, चूड़ेली एवं तेजारिया के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गांवों में ताड़ी बेचने वाले व्यक्ति को पकड़ने की मांग की गई। स्थानीय चौकी पर दिए एक आवेदन में चूड़ेली सरपंचपति बसन्त परमार, कलमोडा सरपंचपति अमरसिंह मेड़ा तथा तेजारिया के उदनसिंह सेंगर ने बताया कि लॉक डाउन के चलते जहां पूरे देश मे धारा 144 लगी हुई है। वहीं उनके ग्रामों और फलियों में कुछ लोग धड़ल्ले से ताड़ी का व्यापार करने के लिए आ रहे हैं। नामजद आवेदन में चौकी प्रभारी से मांग की गई कि नानकु पिता शेरू बामनिया उम्र 20 वर्ष ग्राम बेहड़िया थाना बोरी जिला अलीराजपुर उनके ग्राम कलमोडा में आकर प्रेमा पिता रावला बामनिया को बेचने हेतु ताड़ी की लगातार सप्लाई कर रहा है। जब ग्रामीणों ने उसे रोक कर समझाने की कोशिश की तो वो अपने 4 भाइयों शांतिलाल, अंगरु, दिलीप तथा पारस के साथ हथियारों जिनमे बंदूक और तलवार लेकर हम आवेदकों को जान से मारने को धमकी दे रहे हैं। चूंकि ये लोग ग्राम के लिए एक प्रतिनिधि के लिए भी काम करते हैं इसलिए पुलिस को दिए आवेदन में इन्होंने ताड़ी सप्लायर भाइयों के साथ ही बेचने वाले कैलाश केनसिंह सिंगाड, प्रेमा रावला बामनिया तथा तौलिया जोगड़िया बामनिया चूड़ेली पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामों में ताड़ी की खरीद – बिक्री सम्बन्ध में एक आवेदन मिला है, पुलिस पूरी जानकारी निकालने के बाद आरोपियों को धर – दबोचेगी। केशर सिंह पांडव; चौकी प्रभारी पारा

Leave A Reply

Your email address will not be published.